जुआं घर धमतरी में, फिर जुए ने पैर पसारने शुरू कर दिए है, बावन परी नाचने वाले नही समझ रहे कानून को कुछ…

SHARE:

विश्वनाथ गुप्ता @ धमतरी…. धमतरी के कई  छेत्रो में फिर से बावन परी का खेल चलाने वाले लोगो का जमावड़ा आसपास के जंगलों में लगने लगा है रोज लाखो के दाव पेच जारी है
कौन खिला रहा है इस गुड्डू गुड़ियां के फेमस खेल को और कौन है वो गुड्डू जो जुआं विकास समिति से जुड़ा हुआ है किससे साठ गांठ कर इस खेल को बड़े पै माने पर खेला जा रहा है
कौन है  नगरी छेत्र का नाम खराब करने वाले लोग ,,कौन कर रहा है इस छेत्र में जुए का विकास क्यों है इनसे पुलिस का डंडा दूर ,,,क्या इनको भी किसी राजनीति के खिलाड़ी का है समर्थन
कौन है केरेगांव के घने जंगलों में फिर रहे ये लोग कही बाहरी ब्लाक के नाम चीन जुआरी ग्रुप तो नही है इनके पीछे जो एक जगह से भगाए जाने पर दूसरे जगह डेरा जमा लेते है और ये डेरा जमाने में कौन दे रहा इनका साथ क्या ऐसे ही होगा जंगल में विकास।
क्योंकि पुलिस तो गाहे बाहें जुआं के फिल्डो में कार्यवाई कर रही है फिर क्यों है इन जुआरियों के हौसले इतने बुलंद ,,,,इनके पीछे किसका हाथ है कौन दे रहा है इनको संरक्षण
रात में लोग घर से निकलने से डरने लगे है ,,खासकर भोयना ,,मथुरा डीह रोड के पास हुए ,,ट्रिपल मर्डर कांड से तो लोग  जायदा भयभीत रहने लगे है की अगला नंबर किसका होगा ,, लोग तो अब किसी को गाड़ी ठीक से चलाने की सलाह भी नही दे सकते रोड चलते क्या पता वही उनकी मौत का कारण बन जाए
वही दूसरी तरफ ये जुआड़ी रात को भी  जुआं महफिल सजाने से बाज नहीं आ रहे तो इसका सीधा मतलब है किसी न किसी का संरक्षण इन्हे प्राप्त है जो इनका हौसला बुलंद किए हुए है की इनका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है और कानून इनकी जेब में है और ये कही के डॉन है.

Join us on:

Leave a Comment