खपरी में महिला कमांडो समिति का गठन

SHARE:

कुरूद….  सरपंच संघ कुरूद द्वारा संचालित “मोर गांव – मोर अभिमान अभियान” के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कुर्रा के आश्रित ग्राम खपरी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए महिला कमांडो समिति का गठन किया गया।ग्रामवासियों की सर्वसम्मति से संगीता केसरी को अध्यक्ष एवं भोमिन बाई को सचिव चुना गया।

इस अवसर पर ग्राम की सरपंच धर्मिन यादव, जनपद सदस्य सिंधु बैस, पुलिस विभाग से एस.आई. ईश्वर सागर अपनी टीम सहित तथा सरपंच संघ मीडिया प्रभारी योगेश साहू मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम की मुख्य भूमिका निभाते हुए विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment