रायपुर…. भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष का बेटा गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, नवापारा नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष संध्या राव के बेटे आदित्य भांडुलकर रविवार रात अपने दोस्त सोमकांत नेताम के साथ घूमने निकले थे। वे ग्राम नवागांव के पहले पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि सड़क पर बैठे मवेशियों से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक समेत गिर गए। घटना के बाद दोनों युवकों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर चोट लगने से सोमकांत की मौत हो गई।
हादसे में आदित्य भांडुलकर को भी गंभीर चोटें आई है, उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।




