बड़ौदा आरसेटी में महिलाओं को दिया जाएगा सिलाई प्रशिक्षण, आवेदन 22 सितम्बर तक आमंत्रित

SHARE:

धमतरी…. बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) द्वारा महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

निदेशक, बड़ौदा आरसेटी यज्ञेश्वर सामल ने बताया कि इस निःशुल्क और आवासीय सुविधा युक्त प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 साल तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगार महिलाएं आगामी 22 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए राशनकार्ड, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी में जमा करना होगा। प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं और प्रशिक्षण के बाद बैंक द्वारा लोन सुविधा के लिए परामर्श भी दिया जाएगा। सिलाई प्रशिक्षण के दौरान पेटीकोट, बेबी फ्रॉक, स्कूल ड्रेस, स्कर्ट, डिजाइनर ब्लाउज, सूट, पटियाला, चूड़ीदार आदि बनाना सिखाया जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment