नई दिल्ली। 22 सितंबर से जीएसटी दरों में ऐतिहासिक बदलाव लागू हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित ‘GST 2.0’ के तहत पुरानी जटिल स्लैब व्यवस्था को अलविदा कहते हुए अब मुख्य रूप से दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फ़ीसदी रखे गए हैं।
नई दरों का सबसे बड़ा फायदा रोजमर्रा की जरूरतों पर दिखेगा। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में ब्रेड, रोटी, खाखरा, पिज्जा बेस जैसी बुनियादी खाद्य वस्तुओं को 0 फीसदी स्लैब में डाल दिया गया है। दूध, पनीर, दही और अन्य डेयरी उत्पादों पर पहले 5-12 फीसदी टैक्स था, जो अब खत्म हो गया।
:टीवी, एसी और वाशिंग मशीन जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स पर 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा। छोटी कारें (1200 सीसी तक), 350 सीसी तक की बाइकें और ऑटो पार्ट्स भी इसी स्लैब में आ गईं, जिससे ऑटो सेक्टर में 10-15 फीसदी कीमतों में कमी की उम्मीद है।




