धमतरी….एसपी धमतरी के निर्देशन में नशा मुक्ति एवं जन जागरूकता अभियान के तहत शासकीय माध्यमिक शाला बगदेही में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धमतरी पुलिस की शक्ति टीम एवं थाना कुरूद के स्टाफ द्वारा सहभागिता की गई।
कार्यक्रम में छात्रों को नशीले पदार्थों के दुष्परिणाम, स्वास्थ्य पर प्रभाव और सामाजिक विघटन के बारे में बताया गया। साथ ही जीवन में सकारात्मकता, खेल-कूद और शिक्षा की अहमियत पर जोर दिया गया।
बच्चों को सोशल मीडिया पर सतर्क रहने, फिशिंग, फ्रॉड कॉल्स, ऑनलाइन ठगी, और पर्सनल डेटा की सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई।
छात्राओं को उनके अधिकारों, आत्मरक्षा के उपायों और छेड़छाड़ या उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर क्या करें – इस पर विस्तृत जानकारी दी गई। शक्ति टीम ने “डरो नहीं – रिपोर्ट करो” का संदेश देकर छात्राओं को आत्मविश्वास से भर दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने न केवल उत्साहपूर्वक भाग लिया, बल्कि कई सवाल भी पूछे और समाधान प्राप्त किए। इस अवसर पर शक्ति टीम ने हेल्पलाइन नंबरों और थाने से संपर्क के आसान माध्यमों की जानकारी दी।




