भखारा…. ग्राम पंचायत देवरी में महिलाओं द्वारा एक अनोखी पहल करते हुए महिला कमांडो दल का गठन किया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने मिलकर गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने गांव को हरा-भरा रखने का प्रण लिया। महिलाओं ने “हम सुधरेंगे, जग सुधरेगा” का नारा बुलंद करते हुए संदेश दिया कि भारत देश हमारा है, गांव हमारा प्यारा है।
यह पहल न केवल नशामुक्त समाज के निर्माण की ओर महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करती है।




