धमतरी। सिंध गरबा नाइट ने अपने 12 वर्ष पूरे कर लिए हैं। सिन्हा ग्राउंड नेहरू गार्डन के पास गरबा आयोजित है। जहां हर रोज करीब 300 प्रतिभागी भाग ले रहे है। सिंध गरबा नाइट में 20 से 70 वर्ष तक की महिलाएं भाग ले रही है ।
महिलाओं को 2 समूहों में बांटा गया है 20 से 45 साल और 45 से 70 साल। प्रति दिन 12 श्रेणियों के लिए विजेता चुने जाते हैं, जिनमें गरबा क्वीन और गुजराती क्वीन भी शामिल होती हैं।
मुख्य आकर्षण बंपर प्राइस है, जिसमें 7 दिनों तक लगातार खेलने वाले 10 प्रतिभागियों को चांदी की पायल और ब्रेसलेट मिलेंगे। पिछले दिन बारिश के बावजूद कार्यक्रम ने एक नया अध्याय लिखा। लगभग 300 प्रतिभागी बारिश में भीगते हुए रात 12 बजे तक गरबा करते रहे। इस अनोखे अनुभव ने सभी को बेहद रोमांचित किया।




