कुरुद। प्रतिवर्ष परंपरानुसार लगातर 26 वर्षों से “दशहरा उत्सव” इस वर्ष भी नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा “कुरुद दशहरा महोत्सव 2025” का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज पंचमी दिन का आयोजन पुरानी मंडी परिसर कुरूद नगर में सेवा समूहों में कार्य करने वाली मातृशक्तियां, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहु, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के आतिथ्य मे शुभारंभ हुआ !
जिसके अंतर्गत दिनांक 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक नवरात्रि से लेकर दशहरा के दिन तक धार्मिक- सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रामलीला मंचन का आयोजन करने हेतु नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं कलाप्रेमियों के लिए आयोजित किया जा रहा है ! महोत्सव में पंचमी के दिन 26 सितंबर को कुरूद नगर के सेवा कार्यों में निरंतर सहयोगी मातृशक्तियां, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहु, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के आतिथ्य मे पुरानी मंडी परिसर कुरूद में सम्पन्न हुआ !
मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत अध्यक्ष गौकरण साहु ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कुरूद दशहरा महोत्सव परंपराओं में शामिल होने वाला प्रदेश की सबसे तेज उभरने वाली संस्था और आयोजन बन रही है, इसे संचालन करने वाले आयोजकों और संरक्षण देने वाले संरक्षको का दिल से धन्यवाद अध्यक्षता कर रही नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने कहा कि नगर-क्षेत्र के श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ, नगरवासियों को हार्दिक बधाईयां, कुरूद नगर में नवरात्र उत्सव मानाया जा रहा है, नवरात्रि के पुण्य अवसर पर आज मातृ शक्तियों का सम्मान हुआ है। हम सबके के लिए गर्व जगत जननी मां दुर्गा की आशीर्वाद हमारे नगर मे निरंतर बनी रही यही मां से प्रार्थना करती हूँ, पिछले 26 वर्षों से यह दशहरा उत्सव का आयोजन होते आ रहा है हम सबके लिए सौभाग्य है,
महासचिव भानु चन्द्राकर ने लोक प्रयाग के राजेश साहु एवं टीम के कलाकारों, सहयोगियों एवं श्रद्धालुजनों का आभार व्यक्त किये और लगातार बारिश के बावजूद भी होने वाले कार्यक्रमों में बाधा को दूर करने के सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरानी मंडी परिसर मे किया जा रहा है, स्वागत सम्मान पश्चात छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक कार्यक्रम राजेश साहु कृत लोक प्रयाग राजिम की मनमोहक प्रस्तुति हुई, मंच संचालन प्रभात बैस ने किया !
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों में बसंत सिन्हा जी, पार्षदगण राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, पूर्व पार्षदगण उपाध्यक्ष न.प. मोहन अग्रवाल, भारती पंचायन, यमुना कंवर, तुमेश्वरी ध्रुव, मुलचंद सिन्हा, सुनील चन्द्राकर, रामेश्वर ध्रुव महोत्सव समिति के सदस्यों मे भारत भूषण पंचायन, किशोर यादव, कमल शर्मा, संतोष बैस, केवल साहु, राज देवांगन, पप्पू चन्द्राकर, दीलिप टंडन, भूमिका सिन्हा, चुनमुन, सुरेखा चन्द्राकर, अनुराधा साहु, चित्रलेखा टंडन, कमिथला साहु, संगीता सेन, विधा शर्मा, वर्षा निर्मलकर, ममता साहु, शीतल नागर्ची, टूकेश्वरी साहु, ओमप्रकाश साहु, तुकेश साहु, बल्ला साहु, नीरज, प्रिंस चन्द्राकर, डेविड देवांगन आयोजन समिति के सदस्यों सहित हज़ारों के संख्या में श्रद्धालुजन महोत्सव के पांचवें दिन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए !




