पुलिस थाना कुरूद की बड़ी सफलता, 784 नग नशीली दवाइयों की अवैध तस्करी का पर्दाफाश, दो तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

धमतरी…. एसपी. धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस थाना कुरूद ने नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल व टेबलेट के साथ-साथ मोटरसायकल और मोबाइल फोन भी जप्त किए गए। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
 थाना कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक काले रंग की मोटरसायकल क्रमांक CG 05 AR 0433 में ग्राम भाठागांव केनाल रोड से मरौद की ओर नशीली दवाइयों की सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम मरौद केनाल रोड स्थित बजरंग मंदिर के पास घेराबंदी की। यहाँ से आरोपी अजय उर्फ राजा कुर्रे,  डिलेश्वर कुमार उर्फ डिलू यादव को पकड़ा ।
आरोपी अजय उर्फ राजा कुर्रे से SPASMO-PROXYVON PLUS कैप्सूल – 48 पत्ता,  रेडमी स्मार्टफोन,  हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसायकल क्रमांक CG 05 AR 0433 और आरोपी डिलेश्वर कुमार यादव से Nitrosun-10 (Nitrazepam Tablets) – 04 पैकेट,   वीवो स्मार्टफोन  जप्त किए गए।
दोनों आरोपियों का कृत्य धारा 22(ख) (एनडीपीएस एक्ट) नारकोटिक ड्रग्स एंड सायकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस एक्ट के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में पाया गया।
थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 236/2025 दर्ज कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Join us on:

Leave a Comment