चलती ट्रेन से उतरते समय फिसलकर गिरा युवक, गंभीर रूप से घायल

SHARE:

रायपुर… राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन से उतरते समय एक युवक फिसलकर गिर गया। गिरने सेयुवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, पारस कंडरा नाम का एक युवक राजिम रेलवे स्टेशन से रायपुर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था, लेकिन जल्दबाजी में उसने टिकट नहीं खरीदा। मानिकचौरी स्टेशन पहुंचने पर युवक टिकट खरीदने के लिए ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगा। ट्रेन वहां दो मिनट के लिए रुकी। उतरते समय अचानक ट्रेन चलने लगी, जिससे युवक फिसलकर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाई। हालांकि, वह घायल हो गया। घटना के बाद युवक को अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Join us on:

Leave a Comment