धमतरी…. आम स्थान पर मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी से मादक पदार्थ गांजा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोटरसाइकिल और नगद रकम सहित 88,010 रूपये का माल जप्त किया.आरोपी को जेल भेजा गया है.
थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमंत नगर जाने वाले मार्ग पर गोकुल चौक के पास एक युवक अवैध रूप से गांजा बेच रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और आरोपी संजय सोनकर को गांजा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 178 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बिक्री रकम 510 रूपये जप्त किया गया.
आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 246/2025, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।




