विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा की संवेदनशील पहल, मातृत्व का सम्मान, नवजीवन का उत्सव

SHARE:

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद…. जनसेवा और मानवीय संवेदना का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विधायक  योगेश्वर राजू सिन्हा ने अपनी धर्मपत्नी  प्रिया सिंह के साथ आज सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर शिशुवती माताओं और नवजात शिशुओं का कुशलक्षेम पूछा।
 इस अवसर पर उन्होंने लगभग 60 नवजात शिशुओं को वस्त्र, डायपर, तौलिया, स्वच्छता किट जैसी उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया। माताओं से आत्मीय संवाद करते हुए उन्होंने उनकी स्वास्थ्य स्थिति, अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और देखभाल की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने माताओं को स्वस्थ्य रहने और नवजात की देखभाल संबंधी आवश्यक सुझाव भी दिए तथा नवजात शिशुओं के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर विधायक सिन्हा ने कहा कि माँ और शिशु का स्वास्थ्य ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। नवजीवन का यह क्षण केवल परिवार का नहीं, पूरे समाज का उत्सव होता है। हमारा संकल्प है कि हर माँ और हर बच्चे तक स्वास्थ्य सुविधाएं और आवश्यक संसाधन सुलभ रूप से पहुँचें। उन्होंने मातृत्व को ईश्वर का वरदान बताते हुए कहा कि यह पहल मातृ शक्ति के प्रति श्रद्धा और स्नेह का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल जैसी संस्थाओं में यदि समाज के हर वर्ग का सहयोग मिले तो मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और बेहतर की जा सकती है। इस दौरान अस्पताल परिसर में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण रहा। माताओं ने विधायक दंपत्ति की इस स्नेहमयी पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्काउट गाइड के राज्य आयुक्त  इंद्रजीत सिंह खालसा,  पवन पटेल,  कल्पना सूर्यवंशी,  राहुल आवड़े,  महेन्द्र सिक्का,  राजू चंद्राकर,  प्रकाश शर्मा,  शरद मराठा,  हनीश बग्गा,  रमेश साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. बसंत माहेश्वरी,  नीलू धृतलहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं स्टाफ मौजूद थे।

Join us on:

Leave a Comment