रायपुर…. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर ने आज हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा अगस्त 2025 का परिणाम घोषित किया ।
इस परीक्षा में कुल 15,036 छात्रों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 14,269 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त 2,540 छात्र RTD योजना के अंतर्गत सम्मिलित हुए । विभिन्न कारणों से 11 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया । परिणाम घोषित किए गए 11,718 परीक्षार्थियों में से 5,424 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिससे इस वर्ष का परीक्षाफल प्रतिशत 46.28% रहा।
परीक्षार्थी अपना परिणाम www.sos.cg.nic.in औरwww




