धमतरी…. पुलिस यातायात प्रभारी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिरेतरा में आज एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को नशामुक्त भारत अभियान एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति चेतना जागृत करना एवं यातायात के प्रति सजगता लाना था, ताकि आने वाली पीढ़ी एक जिम्मेदार और सुरक्षित समाज का निर्माण कर सके।
कार्यक्रम में यातायात प्रभारी धमतरी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति और समाज दोनों के लिए विनाशकारी है। इसे त्यागकर ही एक सशक्त और उज्जवल भारत का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को सड़क सुरक्षा के मुख्य नियमों — हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना, मोबाइल फोन का प्रयोग न करना, तथा सड़क पार करते समय सावधानी बरतने जैसे बिंदुओं पर विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम में यातायात स्टाफ द्वारा पिक्चर स्लाइड और उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं के कारणों एवं उनके समाधान के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण ने धमतरी पुलिस के इस प्रयास की सराहना की तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी इस प्रकार के जन-जागरूकता अभियानों में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।




