धमतरी…. विधायक ओंकार साहू ने आज ग्राम छाती में विधायक निधि से स्वीकृत कमलवंशी कंवर समाज भवन में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि समाज की एकता और सहभागिता ही विकास की सच्ची प्रेरणा शक्ति है।
उन्होंने कहा कि समाज भवन केवल एक इमारत नहीं होती, बल्कि यह समाज की संस्कृति, परंपरा और सामूहिक पहचान का प्रतीक होती है। इस भवन में शेड निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद समाज के आयोजन, बैठकें और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम और भी सुगमता से होंगे।
विधायक साहू ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर समाज और वर्ग को साथ लेकर चलना ही उनकी प्राथमिकता है। विधायक निधि से क्षेत्र के गाँवों में जरूरत के अनुरूप निर्माण कार्य, जन सुविधा , शैक्षणिक, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थानों के विकास कार्यों को निरंतर गति दी जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि समाज की जो भी आवश्यकताएँ हैं, उन्हें क्रमवार पूरा किया जाएगा।




