अनुशासन, समय प्रबंधन और सतत् प्रयास ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी- कलेक्टर

SHARE:

धमतरी…. जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग धमतरी के तत्वावधान में आज नगर पालिका निगम सामुदायिक भवन धमतरी में कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन दो पालियों में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा एवं कैरियर निर्माण के लिए सही दिशा और मार्गदर्शन प्रदान करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने किया । कलेक्टर मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। अनुशासन, समय प्रबंधन और सतत् प्रयास ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी हैं। हर विद्यार्थी के भीतर असीम क्षमता होती है, बस उसे सही दिशा और सतत् प्रेरणा की आवश्यकता होती है।

उन्होंने आगे कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। सोशल मीडिया पर अनावश्यक समय व्यर्थ करने के बजाय, हर दिन अपने लक्ष्य की ओर एक कदम बढ़ाएं। अपने आसपास के सकारात्मक वातावरण और योग्य मार्गदर्शकों से सीखने की प्रवृत्ति रखें। एक अच्छा कॉलेज जीवन में दिशा और दृष्टि दोनों प्रदान करता है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने उपस्थित विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने भीतर आत्मविश्वास और जिज्ञासा बनाए रखें, क्योंकि “जो स्वयं पर विश्वास रखता है, वही भविष्य का निर्माण करता है। प्रथम पाली में एम्स रायपुर, एनआईटी रायपुर और आईआईटी भिलाई से आए विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए।

Join us on:

Leave a Comment