सिरसिदा में हुई पटेल समाज बारना राज की कार्यकारणी बैठक

SHARE:

मतरी…. कोसरिया मरार पटेल समाज बारना राज(परिक्षेत्र) का कार्यकारणी बैठक सिरसिदा क़े पटेल भवन में सभापति कृपाराम पटेल व उपसभापति गणेशराम पटेल क़े अतिथ्य में सम्पन्न हुआ , बैठक का शुभारम्भ आराध्य देव प्रभु सियापति राजा रामचंद्र व आराध्य देवी माँ शाकँभरी की पूजा-अर्चना उपस्थित समाजजनो द्वारा किया गया, तत्पश्चात अतिथ्य व राज पदाधिकारियों का स्वागत व उदबोधन प्राप्त हुआ .

पटेल समाज धमतरी क़े पूर्व जिलाध्यक्ष व संरक्षक मिश्रीलाल पटेल ने कहा की सामाजिक संगठन कों मजबूत करने क़े लिए संगठित होना व सामाजिक जनगणना आवश्यक हैं.

जी-जामगॉव राज क़े पूर्व राजाध्यक्ष बैशाखुराम पटेल ने कहा की ग्रामीण स्तर से प्रदेश स्तर तक सामाजिक संगठन पर एकता क़े साथ संगठित होकर सामाजिक हित में कार्य करने पर जोर दिया जिससे समाज का सर्वागीण विकास हो सके! पाटन राजाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा की बैठक केवल सामाजिक प्रकरणों क़े निराकरण तक सिमित नहीं होना चाहिए बल्कि समाज कों 01 नवीन दशा व दिशा देने क़े लिए होना चाहिए जिसके माध्यम से समाज में प्रेम सौहाद्र व एकता परिलक्षित हो

Join us on:

Leave a Comment