धमतरी …. धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर ने नाबालिग बालक के अपहरण एवं मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा है। आरोपियों से इको वाहन व लोहे का चूड़ा जप्त किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने ग्राम संकरी निवासी नाबालिग बालक का इको वाहन क्रमांक CG04-QH-2857 से अपहरण कर लोहे के चूड़ा से मारपीट की थी। बाद में बालक को अगले दिन संकरी पुल के पास छोड़ दिया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों मोतीलाल बघेल उर्फ बल्ला, सागर कुमार बघेल को ग्राम गोजी क्षेत्र से वाहन सहित गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त इको वाहन व लोहे का चूड़ा जप्त किया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 296(ख), 115(2), 137(2), 140(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।




