धमतरी…. अम्बेडकर वार्ड स्थित इंडोर हॉल में आयोजित 7वीं राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का समापन समारोह भव्यता एवं उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। समापन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
कराटे चैंपियनशिप में 09 वर्ष से लेकर 60 प्लस वर्ष के महिला एवं पुरुष कुल 364 खिलाड़ियों ने अपने खेल का हुनर दिखाएं जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के धमतरी जिला सहित रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, महासमुंद, कांकेर, दंतेवाड़ा सहित अन्य जिलों से प्रतिभागियों ने पूरी उत्साह से भाग लिए, कराटे प्रतियोगिता में धमतरी और रायपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।अतिथियों ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शशि पवार ने की। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता कविन्द्र जैन, रोहितास मिश्रा, दिलीप पटेल, गायत्री सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि रंजना साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से केवल शरीर ही नहीं, मन और चरित्र का भी विकास होता है। कराटे जैसी विधा युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और आत्मरक्षा की भावना को मजबूत करती है।




