रायपुर…. रायपुर के एनएच एमएमआई अस्पताल के नर्स की घर में घुसकर चाकू मारकर हत्या की गई है। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। मौके पर पुलिस मौजूद है।
जानकारी के अनुसार नर्स प्रियंका दास की चाकू मारकर हत्या की गई है। वह एमएमआई के पास ही किराए के मकान में रहती थी। पुलिस के मुताबिक, मृतका का उसके प्रेमी के साथ विवाद चल रहा था। पिछले एक महीने से प्रियंका अपनी तीन सहेलियों के साथ किराए के घर में रहती थी। गुरुवार सुबह जब उसकी सहेली नाइट ड्यूटी कर लौटी तो कमरे के भीतर प्रियंका की लाश देखी। इसके बाद पड़ोसियों को सूचना दी। पुलिस के हत्या के पीछे प्रेमी से विवाद को एक वजह मान कर जांच कर रही है।




