महासमुंद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन, श्री गुजराती समाज ने किया स्वागत

SHARE:

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज महासमुंद शहर में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर में देशभक्ति और अनुशासन का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। स्वयंसेवकों की वेशभूषा, कदमताल और अनुशासित पंक्तियों ने नागरिकों के मन में गौरव और प्रेरणा की भावना जागृत की।
पथ संचलन का मार्ग शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा। जगह-जगह नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। इसी क्रम में श्री गुजराती समाज द्वारा मनीष मिष्ठान भंडार बग्गा स्टोर चौक के पास संघ के स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया गया। समाज के सभी गणमान्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गुजराती समाज की ओर से स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई तथा रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग में उत्साहपूर्वक स्वागत में शामिल हुए। समाज के सदस्यों ने संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने को “राष्ट्रीय गौरव का क्षण” बताया और कहा कि संघ ने देश में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त किया है।
इस अवसर पर शहरवासियों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पथ संचलन का नज़ारा देखा और संघ के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम शांति, अनुशासन और उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसने महासमुंद शहर को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।वही समाज के प्रमुख संजय भाई राजा, जसवंत भाई मेहता ,  मोहन भाई राठौर,  राजकुमार राठौर, मनीष सरवैया,लोकेश दावड़ा, मनीष खिलोसिया, सीरीस भाई गंडेचा, मेहुल सूचक,हितेश चौहान, हसमुख भाई सोनी, उपेंद्र रावल ,भाविन गंभीर,  उदित राठौर बड़ी संख्या में गुजराती समाज के सदस्य उपस्थित रहे ।

Join us on:

Leave a Comment