उमराह की पवित्र यात्रा पूर्ण कर लौटे परिवार के साथ हाजी वली मोहम्मद राजवानी

SHARE:

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। महासमुंद शहर के वरिष्ठ नागरिक हाजी वली मोहम्मद राजवानी साहब अपनी पत्नी, पोते मोहम्मद नवाज़ राजवानी, बेटी, नवासा और नवासी के साथ उमराह की पवित्र यात्रा पूर्ण कर सकुशल नगर लौट आए हैं। उनके आगमन पर नगरवासियों और समाजजनों में खुशी का माहौल देखने को मिला। गुरुवार की शाम लगभग 6:30 बजे वे दरगाह हज़रत सैय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह के मजार शरीफ पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। सभी ने हाजी वली मोहम्मद राजवानी साहब और उनके परिवार का फूल-मालाओं से स्वागत एवं इस्तक़बाल किया।

दरगाह परिसर में इस अवसर पर फातिहा खानी की गई और देश व समाज की अमन, खुशहाली, एकता और सलामती की दुआ मांगी गई। उपस्थित लोगों ने कहा कि उमराह यात्रा इस्लाम धर्म में अत्यंत पवित्र मानी जाती है, और इसे पूरा करना हर मुसलमान का सपना होता है। समाज के लोगों ने हाजी वली मोहम्मद राजवानी साहब की इस धार्मिक यात्रा को अनुकरणीय बताया और उनके सकुशल लौटने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

कार्यक्रम के अंत में हाजी वली मोहम्मद राजवानी साहब और उनके परिवार को समाजजनों ने उमरा यात्रा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। दरगाह परिसर में श्रद्धा और सौहार्द का वातावरण बना रहा। उपस्थित लोगों ने आपसी भाईचारे और शांति की कामना करते हुए सामूहिक दुआ में भाग लिया।
इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य सदस्य, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे, जिन्होंने हाजी परिवार के साथ मिलकर इस पवित्र क्षण को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Join us on:

Leave a Comment