धमतरी। चाकू लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार चाकू बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए एवं अपराध नियंत्रण एवं शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धमतरी शहर में एवं थाना क्षेत्रों में सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी दौरान थाना सिटी कोतवाली धमतरी की पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आमातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम परिसर में हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चाकू लहराते प्रदीप बंजारे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटंची चाकू बरामद किया । शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया तथा उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। पूर्व में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 69/2020 धारा 294, 336, 506, 34 भा.दं.वि. के तहत अपराध दर्ज है।



