ऑपरेशन निश्चय के तहत धमतरी पुलिस का तीसरा बड़ा अभियान-92 स्थानों पर दबिश- नशे पर कड़ा प्रहार

SHARE:

3 सूखे नशे के सौदागर,20 शराब के,02 चाकूबाज गिरफ्तार,22 पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
धमतरी…. आईजी रायपुर रेंज रायपुर अमरेश कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एसपी.धमतरी के नेतृत्व में धमतरी पुलिस द्वारा आज तड़के सुबह एक विशेष सघन “अभियान निश्चय” चलाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 92 स्थानों पर दबिश दी गई एवं संदेहियों को चेक किया गया।  इस दौरान अलग-अलग कुल 18 टीम बनाकर गुंडा-बदमाश, असामाजिक तत्व एवं मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की गई।
अभियान की प्रमुख कार्यवाही
एनडीपीएस एक्ट
कुल 03 प्रकरण,03 आरोपी गिरफ्तार
जप्त मादक पदार्थ 
1 किलो 90 ग्राम मादक पदार्थ गांजा
आबकारी एक्ट
20 प्रकरण,20 आरोपी गिरफ्तार,84.100 लीटर अवैध शराब जप्त

प्रतिबंधक कार्यवाही
धारा 170 बीएनएसएस. के तहत – 15 प्रकरण 15 व्यक्ति
धारा 126- 135 बीएनएसएस. के तहत – 21 प्रकरण 22 व्यक्ति
आर्म्स एक्ट
02 प्रकरण 02 आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
 कुल 92 स्थानों में दबिश देकर संदेहियों को चेक किया गया।

अन्य कार्यवाही: रेड कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से जर्दा गुटखा बनाने की फैक्ट्री जिसमें हैवी मशीनरी लगे हैं।उक्त के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Join us on:

Leave a Comment