धमतरी…. एसपी धमतरी के निर्देशन में,सीएसपी. एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी की टीम द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र सुरक्षा एवं जनसुरक्षा की दृष्टि से फटाखा दुकानों और भंडारण स्थलों की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान विवेकानंद कॉलोनी, गली नं. 03 धमतरी में रहने वाले आरोपी -हरेश साधवानी द्वारा अपने रिहायशी मकान में अवैध रूप से फटाखों का भंडारण करना पाया गया।
धमतरी पुलिस टीम एवं तहसीलदार द्वारा मौके पर जांच करने पर विभिन्न प्रकार के फटाखों से भरे कुल- 10 नग बड़े कार्टून, 09 नग विमल थैले, 06 नग छोटे बोरे एवं 01 नग अन्य फटाखे जब्त किए गए। जिनकी कुल अनुमानित कीमत लाखों रूपये आंकी गई है।
आरोपी द्वारा विस्फोटक पदार्थों का अवैध एवं असुरक्षित भंडारण किए जाने पर उसके विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 278/25, धारा 288 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं धारा 09(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।
आरोपी द्वारा अपने घर में नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया था, जबकि उसके पास केवल अस्थायी लाइसेंस था। ऐसे लाइसेंसधारक जो निर्धारित शर्तों का उल्लंघन करते हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।




