magarlod : खराब सड़क के कारण मगरलोड शहर के चारों ओर हो रहे हैं लोग दुर्घटना का शिकार

मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। ब्लॉक मुख्यालय नगर पंचायत मगरलोड में पिछले 2 साल से सड़क नाली निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी एडीबी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कछुआ चाल से चल रहा है कई बार सड़क निर्माण एजेंसी एडीबी एवं पाइपलाइन एजेंसी पी एच ई को व्यापारी आमजनता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा आवेदन देने के बाद भी मगरलोड शहर की तस्वीर दिनों दिन खराब सड़क उबड़ खाबड़ होने के कारण आए दिन किसी की दुर्घटना में मृत्यु तो कईयों को अपने हाथ कमर में चोट के साथ वाहनों को टूटने फूटने का शिकार होना पड़ रहा है यहां की खराब सड़क की स्थिति को देखकर आसपास के लोग दहशत में मगरलोड शहर की सड़कों में चलते हैं।

लोक निर्माण विभाग एडीबी एवं पीएचई की मंद चाल से लगता है कि यह कार्य सालों तक लग जाएगा, यहां की व्यापारी चौपट के कगार पर आ गए हैं मगरलोड शहर में कई दुकानें टूट गए हैं उसकी ठीक से निर्माण इन विभागों के चक्कर में नहीं कर पा रहे हैं एडीबी के अधिकारी अपना दर्शन देकर व्यापारियों को आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं कई लोगों का अब तक मुआजा भी नहीं दिया गया है जिससे आम जनता और जनप्रतिनिधियों व्यापारियों में लगातार आक्रोश पनप रहा है।

महा व्यापारी संघ के द्वारा चक्का जाम की चेतावनी देने के बाद भी एडीबी एवं पीएचई के अधिकारी गहरी निद्रा में सोए हुए हैं कुछ लोगों को आकर मेल मुलाकात कर अपना सफाई देकर चले गए आखिर खराब सड़क उबड़ खाबड होने से लगातार कुछ लोगों की मृत्यु एवं आए दिन राहगीर आम जनता दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं उसकी जिम्मेदार कौन है कौन सा विभाग इसका जिम्मेदारी लेगा कौन अधिकारी इस दुर्घटना के जिम्मेदार होंगे लगातार आए दिन लोग गिर रहे हैं शरीर में गंभीर चोट चोट के निशान पढ़ रहे हैं साथ में वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं वहीं लोगों ने इस दुर्घटना के जिम्मेदार के लिए विभाग के अधिकारी, ठेकेदार पर कार्यवाही करने की मांग की है । आम जनताओ ने दुर्घटना होने पर शासन विभाग के अधिकारी व ठेकेदार से एक करोड राशि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देने की मांग की है।

इस संबंध में महा व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने कहा चक्का जाम का आवेदन दिया गया था आश्वासन के बाद चक्काजाम नहीं किया गया है लेकिन दुर्घटना का विभाग को अवगत करा दिया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन ने कहा कि आए दिन दुर्घटना से जान जा रही है लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शीघ्र ही नगर पंचायत के समस्त पार्षदों के साथ चक्का जाम किया जाएगा।

पूर्व पार्षद जनपद सदस्य भाजपा नेता भवानी यादव ने कहा कछुआ चाल से निर्माण होने से लोग यहां खराब सड़क में मर रहे हैं इसका मुआवजा देना चाहिए नहीं तो भाजपा द्वारा चक्का जाम तथा विभाग का घेराव किया जाएगा। आम नागरिक पूर्व पार्षद यशवंत कोशले ने कहा लगातार दुर्घटना हो रहे हैं तो विभाग के अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए।

नगर पंचायत सभापति वीणा सिन्हा ने कहा खराब सड़क उबड़ खाबड़ रोड होने के कारण किसी की मृत्यु तो कईयों की दुर्घटना हो रहा है जिस पर संबंधित विभाग मामूली ना समझे आए दिन दुर्घटना से उसका परिवार पर कहर टूट रहा है अति शीघ्र गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण किया जाए। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों द्वारा एडीबी एवं पीएचई एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर मामले पर कोई गंभीरता नहीं ले रहे हैं।

Notifications