लोकसभा निर्वाचन 2024 : लीफ आर्टिस्ट विकास शांडिल्य ने अनोखी कलाकारी से किया मतदाताओं को जागरूक

कलेक्टर नम्रता गांधी को भेंट की पीपल के पत्ते पर भारत का नक्शा

धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में अनेकों स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी को आज एक और अनोखी कलाकारी भेंट की गई। दरअसल जिले के वनांचल नगरी विकासखण्ड स्थित ग्राम मोदे के लीफ आर्टिस्ट एवं युवा कवि ने पीपल के पत्तों पर ग्लोब, भारत के नक्शा पर उंगली के निशान, संसद भवन और हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख इसाई चारों धर्म के व्यक्तियों को दर्शाता पीपल का पत्ते पर उकेरा, जिसे आज कलेक्टर सुश्री गांधी को उनके कक्ष में आकर भेंट किया। इस अनोखी कलाकारी और मतदाताओं के जागरूकता के लिए की गई उनके हुनर की कलेक्टर ने काफी प्रशंसा की। गौरतलब है कि विकास शांडिल्य देश-विदेश और राज्य के सभी धर्म के महान पुरुषों का पीपल के पत्ते और अन्य पत्तों पर भी फोटो बना चुके हैं।

Leave a Comment

Notifications