लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण करने गुंडा, बदमाशों पर कार्यवाही, तानाजी राव को किया जिला बदर

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी जिले के बांस पारा रहवासी तानाजी राव के विरुद्ध विगत कुछ वर्षों से लगातार चोरी, चाकूबाजी,गुंडागर्दी,लूटपाट, जान से मारने की धमकी देने, चोरी,आर्म्स एक्ट एवं अपराध दर्ज है जिसके चलते उसके खिलाफ लगातार शिकायते मिल रही थी जिस कारण उस पर जिला बदर कार्यवाई की गई 3 अन्य बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्रक्रिया में है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धमतरी नम्रता गांधी ने पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय की अनुशंसा पर जिले के आदतन अपराधी तानाजी राव उर्फ मोनू राव पिता रत्नाकर राव 30 वर्ष साकीन बांसपारा,हॉल ग्राम बोरझरा थाना भखारा जिला धमतरी को 01 वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है।
पुलिस द्वारा इसके अतिरिक्त 03 अन्य आदतन बदमाशों के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर ऑफिस में भेजा गया है,जो प्रक्रिया में हैं।
जिला दण्डाधिकारी धमतरी द्वारा, तानाजी राव उर्फ मोनू उम्र 30 वर्ष सा० बांसपारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी को दिनांक 21.04.2024 से आगामी 01 वर्ष के लिये जिला बीबी धमतरी एवं समीपस्थ जिला रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग, कोण्डागांव की सीमाओं से हट जाने (जिला बदर) का आदेश दिया गया है।

Leave a Comment

Notifications