निज विभाग ने दोनर में की कार्यवाही

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर ग्राम पंचायत लड़ेर में अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर खनिज अमला द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। मौके पर जांच करने में उक्त ग्राम पंचायत के समीपस्थ महानदी पर चैन माउंटेन मशीन एवं एक नग हाईवा क्रमांक CG04 एल पी 5609 को अवैध उत्खनन एवं परिवहन में सम्मिलित पाया गया।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त वाहनों पर खन और खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 24(4) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मौके पर ही जप्ती कर सील बंद किया गया। ग्राम लड़ेर के ही समीप ग्राम दोनर में पट्टेदार श्री देवकांत पटेल को स्वीकृत रेत उठानी पट्टा का भी मौका जांच किया गया।
स्वीकृत रेत उत्खनि पट्टा में शर्तों का उल्लंघन पाया गया, जिसमें स्वीकृत खदान को दर्शाने वाला कोई बोर्ड स्थापित नहीं होना, स्वीकृत खदान में सीमा स्तंभ, खदान में रोजी मजदूरी पंजी संधारित, फर्स्ट एड बॉक्स नहीं पाया गया। नियम अनुसार वृक्षारोपण नहीं किया गया है उक्त संबंध में खदान संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

Leave a Comment

Notifications