39 की उम्र में दर्ज हुआ था मामला, अब है 61 का, पुलिस को ऐसे देते आ रहा था चकमा

ख़बर सुनें

दिल्ली की नांगलोई थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में भगोड़ा आरोपी को 22 साल के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कपूरथला पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। नांगलोई थाना पुलिस ने आरोपी को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कपूरथला पंजाब निवासी रोशन सिंह (61) के रूप में हुई है। बाहरी जिला के पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि नांगलोई थाना में तैनात पुलिस टीम भगोड़ा बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करती है। पुलिस टीम को पता चला कि आईजीआई एयरपोर्ट में साल 1994 में रोशन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। साल 2000 में पटियाला हाउस कोर्ट थाना पुलिस ने आरोपी को भगोड़ा करार दिया था। उसके बाद से पुलिस लगातार उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी। 16 सितंबर को एक सूचना पर थाना प्रभारी प्रभु दयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कपूरथला के भानु लंगा गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

विस्तार

दिल्ली की नांगलोई थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में भगोड़ा आरोपी को 22 साल के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कपूरथला पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। नांगलोई थाना पुलिस ने आरोपी को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कपूरथला पंजाब निवासी रोशन सिंह (61) के रूप में हुई है। बाहरी जिला के पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि नांगलोई थाना में तैनात पुलिस टीम भगोड़ा बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करती है। पुलिस टीम को पता चला कि आईजीआई एयरपोर्ट में साल 1994 में रोशन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

Source link

Leave a Comment

Notifications