राज्य नोडल अधिकारी रीपा गौरव सिंह ने मुफ्त वाई-फाई को अपने मोबाइल में कनेक्ट कर देखा

धमतरी। संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं राज्य नोडल अधिकारी, ग्रामीण औद्योगिक पार्क गौरव सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर धमतरी पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम अछोटा स्थित गौठान और रीपा का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने रीपा में स्थापित फ्री वाई-फाई जोन में जाकर अपने मोबाइल में कनेक्ट किया और नेट स्पीड प्रशंसा की। इस अवसर पर वहां वाई फाई के जरिए अपने मोबाइल में नेट चला रहे युवक श्री खिलेंद्र देवांगन से चर्चा करते हुए वाई फाई का सदुपयोग करते हुए ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने की बात कही। इसी तरह गढ़ कलेवा इकाई में गए, जहां बी टेक इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त युवक श्री गजेन्द्र देवांगन द्वारा संचालन किया जा रहा है, से रु ब रू होकर उन्हे प्रोत्साहित किया। युवक श्री देवांगन राजीव मितान क्लब के सदस्य भी हैं।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धमतरी विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम अछोटा में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की थी। इससे रीपा में कार्यरत लोगों को निःशुल्क इंटरनेट की सुविधा मिल रही है। ग्राम अछोटा रीपा इस सुविधा से लैस जिले का पहला रूरल इंडस्ट्रियल पार्क है।

Notifications