Dhamtari : कलेक्टर ने विद्यार्थियों का कैरियर बनाने, नैतिक मूल्यों के लिए प्रधानपाठकों को किया प्रेरित

SHARE:

धमतरी। (Dhamtari ) अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन शंकरदाह में आयोजित तीन दिवसीय सद्भावना विद्यालय 2022-23 के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। यहां ज़िले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के 45 प्रधानपाठकों की तीन दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने समझाइश दी कि सद्भावना ही नहीं, बच्चों को जीवन के मूल्य सिखाने के लिए शिक्षकों को उसका जीवंत उदाहरण बनना चाहिए, तभी बच्चे उसे अपने जीवन में आत्मसात करेंगे। साथ ही अपने बचपन से जुड़ी यादें और अपने विभिन्न नौकरियों के अनुभव साझा करते हुए सभी उपस्थित प्रधानपाठकों को सलाह दी कि अपने स्कूल के विद्यार्थियों को करियर बनाने, नैतिक मूल्यों आदि के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिंदगी जीने का तरीका आना चाहिए, यह मूल भावना रहे।
इस दौरान प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यशाला के अंत में सभी प्रधानपाठकों को स्कूल के स्व आंकलन हेतु सद्भावना पोर्टफोलियो कलेक्टर के हाथों सौंपा गया। इस दौरान अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment