
मुकेश कश्यप @कुरुद। (Kurud) विकासखंड स्तरीय ग्रामीण ओलम्पियाड खेल कूद प्रतियोगिता कुरूद शहर ,अटल स्टेडियम में जनपद पंचायत कुरुद द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता 3 नवम्बर से 5 नवम्बर तक चलने वाली खेल प्रतिस्पर्धा में प्रथम दिवस में सभी आयु वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ ।जिसमें 40 से 60 आयु वर्ग समूह में फाइनल मैच ग्राम बगदेही और मोंगरा के मध्य कड़ी मुकाबला में सम्पन्न हुआ ।जिसमें मोंगरा की टीम 15 अंको से बढ़त बनाकर शानदार विजय हासिल किया ।
इस उपलब्धि पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए ,जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु टी शर्ट ,ड्रेस पुरुस्कार स्वरूप सप्रेम भेंट प्रदान किया ।इसी कड़ी में मुख्य कार्य पालन अधिकारी जी .आर.यादव , जनपद अध्यक्ष श्री मति शारदा लोकनाथ साहू ,ब्लाक क्रीड़ा प्रभारी शेषनारायण देवांगन ,जिला क्रीड़ा प्रभारी हरीश देवांगन ,जनपद सदस्य रविन्द्र साहू ,मोंगरा सरपंच श्रीमती आमिनी नागेश साहू ,सचिव महेश साहू राजीव युवा मितान क्लब मोंगरा अध्यक्ष रोहित साहू ,ताम्रध्वज साहू ,वेद प्रकाश ,पुष्पकुमार ,दीपक साहू मेवाराम साहू ,,सुजीत साहू, महेंद्र साहू ,नागेश साहू ,नंद कुमार साहू जगमोहन साहू डॉ सोहन लाल साहू,चन्द्रशेखर साहू ,राजेन्द्र सेन ,लोमश साहू ,हीरा लाल साहू ,कोमल विश्वकर्मा ,माधव साहू ,सभी कबड्डी प्रेमी जन जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाए सम्प्रेषित किया व आगामी आयोजन में सफलता हासिल कर, गांव का नाम रोशन करने हेतु नियमित अभ्यास करने की सलाह दी।