प्रदीप साहू ® नगरी | (Nagri) जीनियस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी की 2 छात्राएं कुमारी मुस्कान कातूरे पिता श्री प्रमोद कातूरे और सौम्या देवांगन पिता श्री संजय देवांगन का एमबीबीएस में सिलेक्शन हुआ है बचपन से यह दोनों छात्राएं मेधावी रहे हैं और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत सच्ची लगन से अपनी मंजिल को पाया है ।
निश्चित तौर पर सुदूर वनांचल क्षेत्र की इन छात्राओं की उपलब्धि ना केवल जीनियस परिवार के लिए बल्कि पूरे सिहावा वनांचल के लिए गौरव की बात है। मुस्कान कातूरे का गवर्नमेंट कॉलेज खंडवा में एमबीबीएस की पढ़ाई हेतु चयन हुआ है वहीं सौम्या देवांगन का गवर्नमेंट कॉलेज कोरबा में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए चयन हुआ है ।
साथ ही साथ संस्था के जय पवार पिता श्री नरेंद्र पवार का एनआईटी रायपुर के लिए चयन हुआ है । संस्था के प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ ने इस उपलब्धि पर बच्चों एवं पालकों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है जीनियस पब्लिक स्कूल जो निरंतर अच्छे परिणाम देता रहा है और यह उपलब्धियां हमारे गुणवत्ता संबंधी समस्त दस्तावेजों पर एक हस्ताक्षर के रूप में है।



