धमतरी…. अटल वयो अभ्युदय योजना के अंतर्गत जिले में “मोतियाबिन्द मुक्त भारत” अभियान के तहत मोतियाबिन्द से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों के चिन्हांकन हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। यह शिविर 19 जनवरी से 22 जनवरी 2026 तक जिले के चारों विकासखंड नगरी, कुरूद, मगरलोड एवं धमतरी में आयोजित किए गए।
इन विशेष चिन्हांकन शिविरों में 19 जनवरी को जनपद पंचायत नगरी में 11 वरिष्ठ नागरिक पात्र पाए गए। 20 जनवरी को जनपद पंचायत कुरूद में 09 पात्र वरिष्ठ नागरिक चिन्हांकित किए गए। 21 जनवरी को मगरलोड विकासखंड में कुल 39 वरिष्ठ नागरिकों की जांच की गई, जिसमें से 13 पात्र पाए गए। वहीं 22 जनवरी को जनपद पंचायत धमतरी में आयोजित शिविर में 42 वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए, जिनमें से 28 वरिष्ठ नागरिक मोतियाबिन्द सर्जरी हेतु पात्र पाए गए।
इस प्रकार चारों जनपदों में कुल 101 वरिष्ठ नागरिकों की जांच की गई, जिनमें से 61 वरिष्ठ नागरिकों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु पात्र घोषित किया गया।
उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती मनीषा पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि चिन्हांकित पात्र हितग्राहियों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर में 01 फरवरी 2026 से किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर दृष्टि एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करना है।

