Dhamtari : अवैध शराब परिवहन कर रहे आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

धमतरी। (Dhamtari ) पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर लगातार सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार अवैध शराब जुआ, सट्टा एवं अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश दिये गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा लगातार पेट्रोलिंग एवं मुखबिर लगाई गई थी।

उसी तारतम्य में दिनांक 20.11.22 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने होंडा मोटर सायकल क्रं CG05 AM 2293 में देशी शराब एवं अंग्रेजी शराब अवैध रूप से परिवहन करते ग्राम रामपुर रोड पुल के आगे(थाना भखारा) की ओर जा रहा है कि मुखबीर सूचना पर मुखबीर के बताये अनुसार की ओर रवाना हुये कि रामपुर रोड पुल के आगे एक सदिग्ध व्यक्ति अपने दो पहिया मोटर सायकल क्रं० CG 05AM-2293 मे मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज कुमार साहू पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम अमलीडीह थाना भखारा का रहने वाला बताया तथा अपने पास अवैध रूप बिक्री करने हेतु मोटर सायकल में देशी एवं अंग्रेजी शराब रखकर परिवहन करते पकड़ा गया।
उक्त शराब को समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपी मनोज कुमार साहू को थाना भखारा के अपराध क्रमाक 280/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। नाम आरोपी-: मनोज कुमार साहू पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम अमलीडीह थाना भखारा
जप्त संपत्ती- 46पौवा देशी प्लेन शराब तथा अंग्रेजी शराब 07 पौवा गोवा जुमला 9 लीटर 540 मिलीलीटर कीमती जुमला 4520/- रूपये एवं (प्रयुक्त एक काला रंग का मोटर साटर) होंडा क्रं० CG 05 AM 2293 कीमती 30,000/- रूपये,कीपैड मोबाइल कीमती 500/- करीबन कुल जुमला रकम 35020/- रुपये विधिवत समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण साव,प्रआर.कमल नारायण साहू,आर.अजय गिरी गोस्वामी,धनसिंह ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Join us on:

Leave a Comment