छत्तीसगढ़ी गीत सोन के नथनी को देखा जा रहा विदेशों में, अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

रायपुर। क्रिएटिव रीजन के युटुब चैनल में हाल ही में छत्तीसगढ़ी गीत सोन के नथनी को रिलीज किया गया है। छत्तीसगढ़ी गीत सुन की नथनी को प्रतिदिन 5 लाख के हिसाब से देखा जा रहा है। मात्र 2 हफ्ते में ढाई मिलियन मतलब 25 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे देखा है। छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी इस गीत को देखा जा रहा है और अपना कमेंट कर रहे हैं।

इस गीत के गीतकार व कोरियोग्राफर चंदनदीप ने बताया कि इस गीत को अपनी पत्नी से प्रेरित होकर लिखा है। इस गीत में पति पत्नी का प्यार वह गुस्सा दोनों दिखाया गया है । एक साधारण घर में जो पति-पत्नी के बीच नोकझोंक होता है, उसे गीत के माध्यम से दिखाया गया है । गायक बाग़बारा अंचल के साधारण सिक्छक डिमान सेन व कंचन जोशी ने बखूबी गीत को गाया है । वहीं गीत के नायक जित्तु दुलरवा व शालिनी विश्वकर्मा ने कलाकारी देखते ही बनती है।

कैमरा कमान संभाले तामेश्वर देव का कहना है कि मेरी जिंदगी का ऐसा पहला गीत है, इतने कम समय में इतना ज्यादा वायरल हुआ है । इंस्टाग्राम में लगभग एक लाख से ज्यादा हो चुके हैं यह मात्र 2 हफ्ते में संभव हुआ है। 2023 का अब तक का सबसे सुपरहिट गीत है । कई बड़ी फिल्मों व गायकों के गीतों को पछाड़ दिया है । इस गाने में मिट्टी की खुशबू है । छत्तीसगढ़ी फिल्मों के डायरेक्टर सतीश जैन ने भी इस गीत को सराहा है। छत्तीसगढ़ी एल्बम एल्बम इंडस्ट्री में यह गाना ने क्रांति ला दिया है। मोहनी के बाद ये दूसरा गाना है, इतने कम समय में ज्यादा वायरल हो रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp us
05:04