मुकेश कश्यप @ कुरुद। छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीजन -2 T- 20-20 किक्रेट के लिए कुरुद क्षेत्र के ग्राम मन्दरौद के मोहन साहू और ग्राम अरौद के युवराज साहू का चयन हुआ है बता दे की छत्तीसगढ सरकार खेल को बढावा देने के साथ साथ किक्रेट को बढावा देने के लगातार प्रयास कर रही है और ग्रामीण अचंल मे छुपे प्रतिभा को खोज कर एक बडे मचं प्रदान करा रही है यह आयोजन को इण्डियन प्रीमियर लीग IPL की तर्ज पर CPL छत्तीसगढ प्रीमियर लीग करा रही है जिसमे छत्तीसगढ की 8 आठ टीम बनाए गए है जिसमे सरगुजा लायसं. फिल फाइटर्स बिलासपुर. रायपुर कैपिटल्स. नया रायपुर चैलेंजर्स. एच टी सी भिलाई. हिरा पावर प्लांट दुर्ग. आबुझमाड टाइगर्स इस प्रकार आठ टीम के आठ मालिको ने टीम खरीदा है जिसमे मोहन साहु को छ.ग.के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की टीम सरगुजा लायसं ने खरीदा है वही युवराज साहू को हिरा पावर दुर्ग ने खरीदा है इस प्रकार दोनो ही खिलाङी 11 फरवरी से शुरु हो रहे लीग मे भाग लेने से पहले कैम्प ज्वाईन कर ली है और यह मैच शहीद वीर नारायण सिंह अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर के साथ भिलाई व बिलासपुर के स्टेडियम मे खेला जाएगा।
Dhamtari : खड़खड़िया खेलाते जुआरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hamar Dhamtari
चित्रकोट तालाब बांध के कार्यों हेतु 2.40 करोड़ स्वीकृत
Hamar Dhamtari