mahasamund : 2 अन्तर्राज्यीय ज्वेलरी चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 40 लाख के सोने-चांदी के आभूषण जब्त

SHARE:

महासमुंद @ मनीष सरवैया। (mahasamund) 2 अन्तर्राज्यीय ज्वेलरी चोर को गिरफ्तार करने में जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपियों के पास से सोने और चांदी के आभूषण जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है। दरअसल ये चोर ओडिशा राज्य से चोरी के गहने महासमुन्द जिले में खपाने की फिराक में थे। इसे बेचने के पहले चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह कार्रवाई सायबर सेल एवं थाना कोतवाली महासमुन्द ने की।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी धर्मेन्द्र सिंह को आज मुखबिर से सूचना मिली कि थाना महासमुन्द क्षेत्र के सराफा मार्केट गाॅंधी चौक में सोन और चांदी के आभूषण को बेचने के फिराक में घूम रहे है। सूचना पर एसपी ने सायबर सेल की टीम एवं थाना महासमुन्द की टीम को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया। टीम ने मुखबिर के निशानदेही पर घटना स्थल पर पहुंचे। वहां 2 व्यक्ति पुलिस की टीम को देखकर मोटर सायकल से भागने लगे, जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया।

इसके बाद दोनों गुरू नेताम भीमखोज खल्लारी महासमुन्द और करण नेताम ग्राम बी.के. बाहरा कसीबाहरा खल्लारी महासमुन्द से पूछताछ की। पूछताछ करने पर जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर तलाशी ली गई, तो उसके पास रखे लाल रंग की थैली में भारी मात्रा में सोना के विभिन्न आभूषण कान की बाली, टाप, नाक का लौंग, फुल्ली, नथनी, गेहॅू दाना, हार, चैन लाॅकेट एवं चांदी के आभूषण पायल, करधन, पट्टा आदि मिला।

पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों नें बताया कि उक्त सोने के आभूषण को ओडिशा के किसी ज्वेलर्स वाले के पास से चोरी की है । सोने के आभूषण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से सोने के आभूषण कान की बाली,टाप, नाक का लौंग, फुल्ली, नथनी, गेहॅू दाना, चैन, लाॅकेट, हार आदि वजनी लगभग 600 ग्राम कीमती करीबन 35,00,000/- रूपये एवं चांदी के आभूषण पायल, करधन, पट्टा आदि वजनी लगभग 05 किलो ग्राम कीमती लगभग 3,50,000 रूपये एवं बिना नंबरी बजाज पल्सर को जब्त कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

 

Join us on:

Leave a Comment