महासमुंद @ मनीष सरवैया। होली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा जिलें में अवैध शराब बिक्री, मादक पदार्थ गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना/चैकी प्रभारीगण एवं सायबर सेल की टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री, गांजा तस्करी एवं नशीली दवाईओं विक्रेताओ पर नजर रखी जा रही है। जिलें में दिनांक 03.03.23 को अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली, थाना कोमाखान एवं थाना खल्लारी द्वारा कार्यवाही की गई-
प्रकरण क्रमांक 01 थाना सिटी कोतवाली
थाना सिटी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिला की ओडिसा से आने वाली बसों में तस्कर गांजा लेकर आ रहे है। मुखबीर की सूचना पर सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम ओडिया की ओर से आने वाली वाहनों एवं बसों पर नजर रखी हुई थी कि दो व्यक्ति को बस स्टैण्ड महासमुंद में उतरते देखा गया, जो दो प्लास्टिक थैला और एक काला रंग का ट्राली बैग रखे हुये थे। बस स्टैण्ड में उतर कर दूसरी गाड़ी का इंतजार करते खड़े हुये।
थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की टीम द्वारा दोनो व्यक्ति से पूछताछ कर नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम शाहरूख अली पिता फारूख अली उम्र 40 वर्ष एवं आसिफ अली उर्फ गोलू पिता अब्बास अली उम्र 38 वर्ष साकिनान नत्री बी.की. मस्जिद के पीछे कांजी कैम्प कांग्रेस नगर भोपाल थाना बजरिया जिला भोपाल म0प्र0 होना बताये तथा बैग में क्या होने पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगे। सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम को संदेह होने पर बैग खुलवाकर देखा तो उसमें गांजा भरा हुआ मिला। गांजा रखने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया तो कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया और अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने की बात स्वीकार कियें।
जिसपर आरोपियों के कब्जे से 24 पैकेट खाकी रंग के टेप से लीपटा 38 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,80,000 रूपयें, एक नग मोबाईल जुमला कीमती 3,90,000 रूपयें को जप्त कर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार उनके विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20बी एनडीपीएस के तहत् कार्यवाही की गई है।
आरोपीगण 01. शाहरूख अली पिता फारूख अली उम्र 40 वर्ष साकिनान नत्री बी.की. मस्जिद के पीछे कांजी कैम्प कांग्रेस नगर भोपाल थाना बजरिया जिला भोपाल म0प्र0।
02. आसिफ अली उर्फ गोलू पिता अब्बास अली उम्र 38 वर्ष साकिनान नत्री बी.की. मस्जिद के पीछे कांजी कैम्प कांग्रेस नगर भोपाल थाना बजरिया जिला भोपाल म0प्र0।
जप्त गांजे की मात्रा- 38 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,80,000 रूपयें। एक नग मोबाईल जुमला कीमती 3,90,000 रूपये।




