महासमुंद @ मनीष सरवैया। आज ग्राम झालखम्हरिया में तेंदुपत्ता छोपाई का पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष माननीय प्रमोद सेवन लाल चंद्राकर जी के द्वारा हरा सोना का नई फसल लेने के लिए क्षेत्र वासियों से अपील किया गया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही तेंदुपत्ता से मिलने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूरे जिला में आज से चालू हो रही तेंदुपत्ता छोपाई का कार्य का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर ग्राम पंचायत झालखम्हरिया के ऊर्जावान सरपंच यशवंत साहू , सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष श्री परमेश्वर साहू , प्रबंधक मिरी जी , फड़ मुंशी नंदलाल निषाद ,विधायक प्रतिनिधि रामशरन साहू , वरिष्ठ नागरिक टेक राम साहू , गणेश साहू , जगदीश विश्वकर्मा , मन्नू विश्वकर्मा , नारी शक्ति में रमहला यादव , मीना साहू , रामहीन साहू , आस बाई साहू , सैलेंद्री यादव एवम भारी संख्या में ग्राम के हितग्राही शामिल रहे।




