नगरी @ प्रदीप साहू । सिहावा के प्रसिद्ध कर्णेश्वर धाम मंदिर में कुंड से दो प्राचीन रामसेतु शिला के अचानक गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दे सिहावा में रोज महादेव के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा ही रहता है,मंदिर के सामने रामसेतु शीला का कुंड बना हुआ है और इस कुंड को बकायदा ऊपर से जाली से ढका गया है। जाली में हमेशा ताला लगाकर रखा जाता है।
रोज की तरह 26 अगस्त की सुबह मंदिर की देखरेख और साफ सफाई करने तिहारुराम यादव कर्णेश्वर धाम पहुंचे हुए थे। रामसेतु शीला कुंड की सफाई करने के दौरान तिहारूराम यादव ने देखा की कुंड में ताला लगा ही हुआ है और दोनों रामसेतु शिला गायब थे। इसकी जानकारी लगते ही इसकी सूचना तत्काल कर्णेश्वर धाम ट्रस्ट को दी गई है। बहरहाल कुंड से रामसेतु शिला चोरी हुआ है या रहस्यमय ढंग से गायब हुआ है। इसकी पतासाजी की जा रही है