बुद्धि और विवेक से चलती है जीवन रूपी शतरंज – करुणा दुबे

SHARE:

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद…. छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में परिक्षेत्र स्तरीय (महिला – पुरुष) शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर कॉलेज महासमुंद में किया गया। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मेजबान महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती करुणा दुबे थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक प्राध्यापक अजय राजा ने की। विशेष अतिथि के रूप में मुकेश साहू मंचस्थ थे।
प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से  करुणा दुबे ने कहा कि जीवन की हर चाल में बुद्धि और विवेक की आवश्यकता होती है – ठीक शतरंज की तरह। जैसे शतरंज की बिसात पर एक – एक चाल सोच समझकर चलनी पड़ती है वैसे ही जीवन रूपी शतरंज बुद्धि और विवेक से चलती है। शतरंज हमें सिखाता है कि सफलता कभी भी जल्दबाजी या अविवेकपूर्ण कार्य से नहीं मिलती बल्कि सोच – समझकर लिए गए निर्णयों से मिलती है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव एवं प्रतियोगिता के निर्णायक हेमंत खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि बलौदाबाजार महासमुंद परिक्षेत्र से कुल 13 महाविद्यालयों से 57 खिलाड़ियों ने सेक्टर लेवल की इस चैंपियनशिप में सहभागिता की थी।

प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार पांच – पांच चक्रों में संपन्न हुई। इसके चयनित खिलाड़ी दिनांक 21 से 22 जनवरी को महंत कॉलेज रायपुर में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने की पात्रता रखेंगे।
प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है –
महिला वर्ग में प्रथम संजीता साहू पिथौरा ( 4.5 अंक) द्वितीय रोशनी साहू बलौदाबाजार (4.5 अंक) तृतीय लीलामृत पिथौरा (4 अंक) चतुर्थ गीता साहू भाटापारा ( 4 अंक) पंचम भूमिका वर्मा बलौदा ( 3 अंक) षष्ठ राजलक्ष्मी बलौदाबाजार (3 अंक)

पुरुष वर्ग में प्रथम लक्ष्मीकांत भाटापारा (5 अंक) द्वितीय सुरेंद्र साहू भाटापारा (4.5 अंक) तृतीय मनीष गुलाबवाणी भाटापारा (4.5अंक) चतुर्थ अमरदीप सरायपाली (4 अंक)
पंचम शिवम यदु कोहका (4 अंक) षष्ठ वैभव साहू भाटापारा ( 4 अंक )

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत किए दिलीप बढ़ई भूगोल विभागाध्यक्ष ,डॉ रवीन्द्रनाथ मिश्रा ,डॉ विकास साहा वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी ने विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु क्रीड़ा अधिकारी पालन दीवान व प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक हेमंत खुटे को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आर्बिटर पैनल में रामकुमार विश्वकर्मा व चंदन विश्वकर्मा को शामिल किया गया था।कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेश शर्मा द्वारा किया गया तथा उपस्थित जनों का आभार क्रीड़ा अधिकारी दिलीप लहरे ने माना।

Join us on:

Leave a Comment