Nagri : जिस दिन से मेरे नाम पर बीजेपी ने प्रत्याशी के तौर पर मुहर लगाया है उस दिन से कांग्रेस काफी डरे हुए है और नया चेहरा खोजने में लगे हुए है – श्रवण मरकाम

बीजेपी प्रत्याशी श्रवण मरकाम का प्रथम मगरलोड दौरा

प्रदीप साहू @ नगरी | प्रदेश में होंने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने सिहावा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के तौर पर श्रवण मरकाम के नामो पर मुहंर लगाये जाने के बाद श्रवण मरकाम पहली बार मगरलोड दौरे पर रहे। जंहा बडी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओ ने बाईक रैली निकालकर भव्य स्वागत किया। वही श्रवण मरकाम ने अपने कार्यकर्ताओं सहित नगर के तमाम व्यापारीयो से मिले जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी मण्डल कार्यालय मगरलोड में अगामी चुनाव के सम्बंध में कार्यकर्ताओं से सार्थक चर्चा किया गया । इस दौरान श्रवण मरकाम ने मीडिया से कंहा की वह अपने पिछले कार्यकाल में किये विकास कार्यो को लेकर वह जनता के बीच पहुंच रहे है और उनको अच्छा खासा जन समर्थन भी मिल रहा है।

वहीं श्री मरकाम ने प्रदेश की सरकार पर तंज कंसते हुए कहा की मौजुदा कांग्रेस की सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ वाहवाही लूटने का कार्य किया है। उन्होने आगे कहा की जिस दिन उनका नाम पर बीजेपी ने प्रत्याशी के तौर पर मुहंर लगाया है उस दिन से कांग्रेस काफी डरे हुए है और नया चेहरा खोजने में लगे है।

Leave a Comment

Notifications