0 दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली बालका नदी पर बनने वाली उच्च स्तरीय पूल पर टाईगर रिजर्व का हवाला देकर लगा दिया गया,था स्टे
प्रदीप साहू @ नगरी । सिहावा विधानसभा सभा क्षेत्र के बिरनासिल्ली पूल निर्माण कार्य लगभग आठ करोड बाईस लाख की राशि से कार्य स्वीकृति किया गया था। उक्त निर्माण कार्य को वन विभाग द्वारा टायगर रिजर्व का हवाला दे कर स्टे लगा दिया गया था।बहरहाल सिहावा विधायक डॉ .लक्ष्मी ध्रुव उपाध्यक्ष आदिवासी मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण छ.ग.शासन के एक अथक प्रयास से एक साल के भीतर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भारत सरकार से एनओसी लेकर कार्य प्रारंभ किया गया है। क्षेत्र वासियों ने बहूप्रतिक्षित,एतिहासिक कार्य स्वीकृति कराने एवं स्टे हटवाने के लिए सिहावा विधायक का आभार जताकर धन्यवाद प्रेषित किये हैं।
उल्लेखनीय है की सिहावा विधान सभा क्षेत्र के एक बड़ा वनक्षेत्र उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व के क्षेत्र मे आता है जहां लगभग 36 ग्राम वर्तमान में निवासरत हैं।जहां ग्रामीणों की आज सबसे बडी समस्या एवं मूलभूत सुविधा आवागमन के लिए बालकानदी में उच्च स्तरीय पुल की आवश्यकता थी। उक्त निर्माण कार्य मे वन विभाग केन्द्र शासन व एन.टी.सी.ए पर्यावरण मंत्रालय का हवाला दे कर विकास कार्य में स्टे लगा दिए थे।जिस वजह से वनांचल क्षेत्र विकास के मामले मे काफी पीछे हो रहे थे। वर्तमान सिहावा विधानसभा क्षेत्र के काग्रेस के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने बताया की विधायक बनते ही सबसे पहले प्राथमिकता वनांचल क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ को लेकर विधानसभा की सदन में निरंतर प्रमुखता से रखी हुं।जिनका परिणाम आज सिहावा विधानसभा की विकास से स्पष्ट होता है। वहीं छत्तीसगढ़ में काग्रेस की सरकार जब से आई है। आम आदिवासी गरीब,मजदूरो की सरकार के हित में कार्य किया है।जहां हमारी सबसे पहले प्राथमिकता आम ग्रामीणों की सुविधाओ को लेकर है। बिरनासिल्ली पूल निर्माण में वन विभाग द्वारा स्टे लगा दिया गया था।मगर समस्या को देखते हुए हमने एक साल के भीतर ही एन.ओ.सी लाकर कार्य को फिर से प्रारंभ करवा दिये हैं वहीं वर्तमान विधायक ध्रुव ने विकास की बाधा विपक्ष के नेताओं पर आरोप लगाते हुए रिसगांव क्षेत्र मे विकास के लिये सर्वे करवाने मुख्यमंत्री ने हमारी मांग के आधार पर सर्वे कर रिसगांव वासियो को सडक पूल व अन्य सुविधा मिले करके,कार्य प्रारंभ किये तो हमारे विपक्ष के कुछ नेताओ की राजनिति रोटी बंद होने लगी तब आम ग्रामीणो को गलत तरीके से भडका कर गलत प्रचार करने लग गये, मगर हम अपने कार्य से पीछे नही हटे वहां सडक पूल व अन्य विकास कार्य के लिये किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो करके एन.ओ.सी के लिये शासन स्तर पर पत्र भेज दिए हैं। जो जल्द ही मिलने की आसार है।रिसगांव क्षेत्र मे विकास की कोई कमी नही होगी, वहीं अभ्यारण्य क्षेत्र में पूल बनने से ग्रामीणो को लाभ होगी। वहीं बिरनासिल्ली पूल के निर्माण होते ही लखनपुरी,भीषमपुरी, अमलीडीही,फरसगाव, मुहकोट,आमझर , जोगीबिरदो,ठोठाझरिया के ग्रामीण को आवागमन मे किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नही होगी व भरे बारिश मे ब्लाक मुख्यालय से इनका संपर्क भी नही टूटेगा।
विधायक ने और कहीं अब टायगर रिजर्व क्षेत्र मे विकास की उम्मीद जगी है वही ग्राम बिरनासिल्ली बालका नदी सीआरपीएफ कैंप के पास लगभग आठ करोड बाईस लाख की लागत के पूल निर्माण से स्टे हटते व एन.ओ.सी मिलते ही टायगर रिजर्व के सोन्ढूर नदी खल्लारी नदी व अन्य नदियों तथा सडक निर्माण को लेकर ग्रामीणों मे विधायक के इस पहल से उम्मीद बढ़ गई है।जहां ग्रामीणो का स्पष्ट कहना है की जब रेल्वे के लिये बगैर मांग के केन्द्र सरकार एन.ओ.सी दे सकती है व सीक्स लाईन सडक निर्माण के लिये रिजर्व फारेस्ट मे परमिशन मिल सकता है तो विधायक के माग से सडक व पूल का एन.ओ.सी मिलना भी तय है। उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान बेलरगांव, राजेंद्र ठाकुर,सरपंच संघ अध्यक्ष राजू सोम, वेदराम साहू,दुर्गेश नंदिनी साहू,महेंद्र धेनुसेवक, दुर्गेश कश्यप,श्रवण कुमार नेताम,सीताराम मंडावी,सुखदेव राम नेताम,रामलाल नेताम, इतवारी कमार,बिंदावन कोर्राम,कमलेश नेताम चंद्रहास नेताम,तेजू राम नेताम,भंवर सिंह कमार देवीराम सलाम,गजेंद्र कुमार नेताम,शिवकुमार नेताम,मिलेश नेताम,सहदेव मरकाम,अनिल कुमार,तुलसी नेताम मालती वट्टी,अनुसूईया मरकाम,कांति सलाम,फगनी मरकाम कौशिल्या नेताम,राजेश्वरी सुशीला,समारी बाई कमार,रामेश्वरी मंडावी,सावित्री बाई नेताम,नीरा बाई नेताम सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।