धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारी बिना उनकी पूर्वानुमति के ना तो अवकाश पर प्रस्थान करेंगे और ना ही मुख्यालय छोड़ेगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया।