प्रदीप साहू @ नगरी। गायत्री शक्ति पीठ आमगांव एवं गायत्री परिवार नगरी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व मनाने के संबंध में गायत्री शक्तिपीठ नगरी में गोष्ठी आहुत किया गया था। जिसमें सप्तसूत्री कार्यक्रम एवं गायत्री परिवार विस्तार के लिए इकाई समन्वयक का पुनर्गठन के लिए पूर्व तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात दिनांक 08/10/2023दिन रविवार गायत्री मंदिर बैठक मे नगरी इकाई के इकाई समन्वयक के रूप में श्रीमती हेमीन गंजीर का नाम प्रस्ताव मे रखा गया, वही आमगांव शक्तिपीठ मे महिला मंडलों की प्रभारी भगवती भास्कर एवं अनीता साहू को चुना गया। जिसके प्रस्तावक श्रीमती गायत्री बोदेले एवं समर्थक के रूप मे पूर्व समन्वयक धनंजय साहू जी एवं समस्त गायत्री परिवार नगरी द्वारा समर्थन दिया गया। गायत्री शक्ती पीठ नगरी के प्रबंध ट्रष्टी श्री रमेश कुमार सार्वा ,यशवंत वर्मा,एवं महिला मंडल भी उपस्थित रहे व श्रीमती हेमीन गंजीर के सहायक के रूप में सह-समन्वयक श्री मनोज गंजीर का चयन साथ ही विभिन्न आंदोलन प्रभारी व मंडल प्रभारी नव नियुक्त किया गया। गायत्री परिवार द्वारा स्नेहस्लीला मां भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के लक्ष्य
प्रत्येक गांव,घर में गुरूदेव के विचार को पहुचाना,सप्ताहिक दीपयज्ञ ,सामूहिक-साधना,पुंसवन संस्कार, बाल संस्कार शाला संचालन सभी गांव में प्रज्ञामंडल ,महिला एवं युवा मंडल का गठन कर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना
,अखण्ड ज्योति पत्रिका का पाठक बनाने झोला पुस्तकालय , अन्नाघट वितरण एवं आगामी योजना आवासीय कन्या शिविर,आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन होना है ।जिसके संबंध में समाचार पत्रिका एवम इकाई वार जानकारी दी जाएगी,साथ ही नगरी क्षेत्र में 3कुण्डीय 5कुण्डीय व 9 कुण्डीय गायत्री यज्ञ एवं विभिन्न संस्कार का आयोजन ,लघुअनुष्ठान हेतु साधक तैयार करना महत्वपूर्ण विषय पर पर चर्चा किया गया ।जिसमें समस्त गायत्री परिवार के परिजन भाई-बहन उपस्थित थे।
