हिन्छापुर में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

प्रदीप साहू @ नगरी। ग्राम पंचायत हिच्छापुर विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा सेक्टर 2 में मतदाता जागरूकता अभियान संपन्न, एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी सेक्टर 2 के ग्राम पंचायत हिच्छापुर/ मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, समूह की महिलाएं, युवा मितान क्लब, के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रदर्शनी, मतदाता शपथ, एवं छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से मतदाताओं को अपनें मताधिकार का प्रयोग करने प्रोत्साहित किया गया। इसी तारतम्य में सभी मतदाताओं को सत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया। छत्तीसगढ़ी लोकगीत के माध्यम से जन-जन को प्रभावशाली मतदान करने का संदेश दिया गया एवं नए मतदाताओं को शपथ दिलाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया।

इस अवसर पर जय मां तुलसी महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रामेश्वरी ध्रुव सचिव सरिता ध्रुव, कमलेश्वरी, गीता, चंद्रकला, कुमारी बाई रामेश्वरी निर्मला,तुलसी,सोनकुंवर साहू,युवा क्लब के सदस्य चंदन राजपूत, घनश्याम नागेश,चेतन परिहार,नीरज चनाप, हरीश कांडे, रवि कांडे, भूपेंद्र साहू, ज्योति ध्रुव, रेणुका साहू, लीमा ध्रुव, नेहा यादव, प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका गरिमा सिन्हा, शिक्षक पूर्णेन्द्र पटेल, सेक्टर पर्यवेक्षक साधना बोदले, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माहेश्वरी साहू, नंदिनी साहू,माधुरी साहू , दुर्गा ध्रुव उत्तरा कश्यप, उषा कश्यप, सुमरित ध्रुव, गायत्री,अमरिका, प्रतिमा, चित्रलेखा, भुनेश्वरी,ज्योति नंदा,देहुति, यमुना, खुमेश्वरी, तारिणी भंडारी सहायिका उपस्थित हुए। इस मौके पर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु सभी संकल्प लिए।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान

ग्राम हिच्छापुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान भी चलाया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभाई और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने शपथ लिया।

Leave a Comment

Notifications