प्रदीप साहू @ नगरी। माइक्रो आर्ट के क्षेत्र में एक नयी पहचान बनाने वाले सिहावा अंचल के मुकुंदपुर निवासी माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम ने फिर से एक कारनामा किया है। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सामान्य चॉक में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा उकेरी है। जिसके नीचे चॉक पर ही छत्तीसगढ़ महतारी भी लिखा गया है।
बता दें कि भानुप्रतापपुर इससे पहले भी कई महापुरुषों, मसहूर हस्ती और समसामयिक विषयों पर निरन्तर कलाकृतियाँ उकेर कर लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बन चुके हैं। उनके नाम दुनिया की सबसे छोटी शिवलिंग बनाने का रिकॉर्ड भी है जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।जिसे छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया था। इसके अलावा चाक पर छत्तीसगढ़ की भौगोलिक नक्शा, प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उइके, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप , अमिताभ बच्चन , गाँधी जी, शास्त्री जी, दशरथ मांझी जैसे कई नामचीन चेहरों के प्रतिमा उकेरी है साथ ही पेंसिल की नोक पर दुनिया की सबसे छोटी रामचंद्र जी, बुढ़ादेव , गणेश जी की प्रतिमा उकेर कर लोगों के बीच अलग ही पहचान बनायी है।